प्यूजो और फिएट क्रिसलर विलय को तैयार, बनेगी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी
(जी.एन.एस) ता. 18 पेरिस फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स और पीएसए प्यूजो के निदेशक मंडल ने अपनी कंपनियों का विलय कर नई कंपनी बनाने का पक्का करार करने की बुधवार को घोषणा की। नई कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी होगी। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि नई कंपनी की अगुवाई पीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्लो टेवरेस करेंगे जबकि फिएट क्रिसलर के चेयरमैन जॉन एल्कान