प्रकाशोत्सव नजदीक, SGPC की स्टेज अभी अधूरी
(जी.एन.एस) ता. 09 सुल्तानपुर लोधी प्रकाशोत्सव को केवल 2 दिन ही बाकी रह गए हैं, जबकि अभी तक एस.जी.पी.सी. की ओर से तैयार की जा रही स्टेज भी पूरी तरह से कम्पलीट नहीं है। संगत के लिए बनाए गए सुविधा के लिए कैंपों में भी बारिश का असर पड़ा है। मुख्य समारोह वाली जगह पर स्वागती गेट अभी भी तैयार किए जा रहे हैं। एस.जी.पी.सी. की ओर से समारोह के