प्रतापगढ:बैंक के खाते से जालसाजों ने उड़ाए 38 हजार
(जीएनएस) प्रतापगढ बाघराय । बाघराय थाना क्षेत्र के महमदपुर भाव मुल्ली का पुरवा गांव निवासी ओम शुक्ला ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पचमहुआ में बचत खाता खोल रखा है। बचत खाता में कुल 38184 था। ओम शुक्ला के खाता से जालसाजों ने 1 अप्रैल को खाते से 15000 उडा दिए। 1 अप्रैल को ही दूसरी बार 10000 उड़ा दिए। 2 अप्रैल को 13000 उड़ा दिए। जब आज ओम शुक्ला बैंक