प्रतापगढ़:टिड्डियों का आगमन करोडो की संख्या में, देल्हूपुर क्षेत्र में किसान के चेहरों पर दिखा मायूस पन
(जीएनएस) प्रतापगढ़। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित देल्हूपुर बाजार मैं आज दोपहर बाद 4.00 बजे के आस पास करोड़ो टिड्डियों का झुंड आसमान में देखा गया। टिड्डियों के अचानक करोड़ों की संख्या में झुंड देखने पर लोगों में कौतूहल देखा गया। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि टिड्डियों का झुंड जिस भी फसल अथवा पेड़ पर बैठेगा सब कुछ सफाचट कर देगा। लोगों ने प्रशासन को संज्ञान में लेने