प्रतिबंध के बावजूद फिर Pong Dam में नहाने उतरे 7 युवक, 2 को मिली दर्दनाक मौत
(जी.एन.एस) ता.05 कांगड़ा कांगड़ा में खटियाड़ पंचायत के पौंग डैम में दो युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है। ऊना निवासी ये युवक गुरुवार शाम को यहां घूमने के लिए आए थे। जैसे ही वह नहाने लगे तो दोनों गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। हादसे की सूचना देर रात पुलिस को दी गई। युवकों की पहचान राहुल (19) पुत्र कुलविंद्र सिंह व दीपक (19) पुत्र