प्रदेश में एसिड अटैक के 93.4 प्रतिशत मामले लंबित
लखनऊ। असोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स (आली) की ओर से शुक्रवार को एसिड अटैक पीड़ितों को न्याय दिलाने व उनके अनुभव से जुड़े शोध का विमोचन गोमती नगर स्थित शीरोज हैंगआउट में किया गया।विमोचन के दौरान आली की कार्यकारी निदेशक रेनू मिश्रा ने बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने की कड़ी में बेहतर कार्यवाही की भूमिका अहम है। पुलिस अपनी पड़ताल में बेहतर तरीके से साक्ष्य इकट्ठा करे जिससे