प्रदेश में दस महीने में 65 लाख घर रोशन होंगे
जीएनएस,ता 24फरवरी लखनऊ। जी हाॅ भाजपा 2019 का चुनाव फिर जीतना चाह रही है, इसके लिए उसके प्रयास धरातलीय स्तर पर शुरू हो गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार कई योजनाओं को धरातल पर लाना चाहती है, जिससे चुनावों में जनता के बीच अपनी दावेदारी और मजबूती से रखी जा सके। यूपी में दस महीनों में ६५ लाख घरों में बिजली पहुंचेगी। यह संभव होगा सौभाग्य योजना