प्रदेश में बाराबंकी मॉडल से होगा मछली पालन : शाही
बाराबंकी।किसानों की आय दोगुना करने की मुहिम पर जिले में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अध्ययन करने आए। उन्होंने बंकी ब्लॉक के मिश्रीपुर मजरे निगरी में आधुनिक मछली पालन केंद्र को प्रदेश में रोल मॉडल बताया। अब अन्य जिलों में भी अत्याधुनिक मछली पालन केंद्र स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश मत्सय निदेशक एसके ¨सह व अपर निदेशक कृषि डॉ. विष्णु प्रताप को दिए। अत्याधुनिक मछली