प्रदेश में सबसे ज्यादा शतायु मतदाता झुंझुनूं जिले में, 105 साल की किन्नर लैला माई भी करेगी मतदान
जीएनएस न्यूज़ झुंझुनूं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है। मतदान को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। इस बार 80 साल से अधिक उम्र वालों को घर पर ही वोट की सुविधा दी जा रही है। सरकार का यह निर्णय बहुत ही अच्छा है। भले ही उम्र का शतक लगा चुके हैं, लेकिन मतदान का जज्बा किसी युवा से कम नहीं है। इस