प्रधानमंत्री एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के प्रथम-चरण को समर्पित और एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के द्वितीय-चरण की आधारशिला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रखेंगे।
(GNS),23 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 फरवरी, 2024 को एनटीपीसी के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के प्रथम-चरण (2 x 800 मेगावाट) को समर्पित करेंगे और एनटीपीसी के लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के द्वितीय-चरण (2 x 800 मेगावाट) की आधारशिला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रखेंगे। स्टेशन के स्टेज-I का निर्माण लगभग 15,800 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है। इस परियोजना के