प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 27542 कृषकों को 17.42 करोड़ क्षतिपूर्ति
(जी.एन.एस) ता. 26 रांची रांची जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब 27,542 कृषकों के बीच 17.42 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के रूप मे वितरित किया गया है. जबकि, वर्ष 2017-18 के तहत जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 145000 के विरुद्ध 112131 किसानों का बीमा किया गया. सरकार इन सभी बीमित किसानों के लिए 19 करोड़ रुपये बीमा भी दे रही है. इसके अलावा जिला में अब तक 110309