प्रयागराज:आक्सीजन कमी की वजह से मौत झेल रही जनता ,मोदी सरकार ने 9000 मेट्रिक टन आक्सीजन बेच दिया-रेवती रमण सिंह
प्रयागराज-, राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह मोदी सरकार की अदूरदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देश आक्सीजन कमी की वजह से इस कोरोना महामारी मे अपने नागरिकों की जान नहीं बचा पा रहा है वहीं अदूरदर्शी मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 की तिमाही में लगभग 9294 मीट्रिक टन आक्सीजन बंगलादेश को निर्यात कर दिया।सासंद ने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण