Home देश युपी प्रयागराज:नेशनल डाक्टर्स डे पर वसुधा फाउंडेशन और लायन्स क्लब द्वारा कोरोना वारियर्स...
प्रयागराज:नेशनल डाक्टर्स डे पर वसुधा फाउंडेशन और लायन्स क्लब द्वारा कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया डाक्टर्स को
प्रयागराज- नेशनल डाक्टर्स डे विद्यानचन्द्र राय की पुण्यतिथि के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। वसुधा फाऊंडेशन द्वारा कोविड-19 महामारी में विगत डेढ वर्षो से निशिवासर निरन्तर सेवारत धरती के भगवान कहे जाने वाले और इस कहावत को चरितार्थ करने वाले प्रयागराज के चिकत्सकगण और नागरिक सुरक्षा के स्वैच्छिक सेवियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में नमन वन्दन कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर