प्रयागराज:मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
—मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मेवालाल बिंद नौटंकी मण्डली को प्रथम स्थान —-लोकनाट्य नौटंकी प्रतियोगिता के विजेता को उ0प्र0 दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए किया गया चयनित प्रयागराज।विकास भवन स्थित सरस भवन के सभागार में मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल लोकनाट्य नौटंकी विधा से 05 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से वहां उपस्थित लोगो व निर्णायक मण्डल के