प्रयागराज:महंत नरेन्द्र गिरी के अतिंम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम एंव डिप्टी सीएम
विनम्र श्रद्धांजलि के लिए पहुचा हूँ प्रयागराज – सी एमदुखद घटना से व्यथित हूँ- सीएम (रवि शंकर द्विवेदी )प्रयागराज- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरी के अन्तिम दर्शन को पंहुचे मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ ने श्रद्धान्जली अर्पित के उपरान्त मठ के साधुओ से घटना के सिल सिले में बात की।सी एम ने मीडिया से वार्ता में बताया कुंभ को पूरी भव्यता से बेहतर बनाने के लिए उन्होंने सरकार