प्रयागराज:ॠषी पंचमी पर विविध कार्यक्रम सम्पन्न
प्रयागराज-भारत वर्ष में महान ऋषियो ने समाज कल्याण में अपना जीवन समर्पित कर दिया उन्हे स्मरण कर प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के अगले दिन मनाये जाने की मान्यता हैं। हिन्दुस्केतान एकडमी में सप्त ॠषियो ऋषि कश्यप्प ऋषि भरद्वाज ऋषि विश्वामित्र ऋषि वसिष्ठ ऋषि जगदग्नी ॠषि गौतम ऋषि अत्री को स्मण कर ऋषि सविता देव जयन्ती का समारोह सम्पन्न हुआ ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समारोह में छोटे बच्चों