प्रयागराज : एनसीआर छिवकी रेलवे स्टेशन बना अवैध वेन्डरो का हेडक्वाटर
(रवि शंकर द्विवेदी) —मामला संज्ञान में आने के बाद भी अधिकारी मौनप्रयागराज- मानिकपुर रेलवे स्टेशन से लेकर पं दीनदयाल रेलवे स्टेशन तक सभी ट्रेनो में अवैध वेन्डर सुचारू रूप से सक्रिय है। सूत्रों की मानें तो NCR का प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन में लगभग 200 से अधिक अवैध वेन्डर अपना कब्जा जमाए हुए है। जो कि पान मसाला, सिगरेट, गुटखा जैसे नशीले पदार्थ समेत चना, मूँगफली जैसी सामग्री मनचाहे दामों