प्रयागराज :जमुनापार मे समाजवादी पार्टी का लहराया परचम 9 मे 6 सीटों पर सपा का कबज़ा
( रवि शंकर द्विवेदी) प्रयागराज जमुनापार मे झूम के दौड़ी साईकिल कौंधयारा सीट पर निर्विरोध जीत हासिल करने के साथ चाका करछना जसरा उरुवा और कोराँव मे समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशीयों को भाजपा को पटखनी देते हुए जीत का सेहरा बँधा। चाका ब्लाक से अनिल सिंह पटेल करछना से सरोज द्वबे जसरा से पप्पू सिंह,कोराँव से मुकेश कोल तथा उरुवा से आरती गौतम ने अपने निकट्तम प्रतिद्वंद्वी भाजपा