प्रयागराज: पूर्व सांसद उध्योगपति श्यामाचरण की अस्थिया संगम में विसर्जन
प्रयागराज पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता का कोरोना संक्रमड़ के कारण निधन हो गया, आज दिल्ली से प्रयागराज उनका अस्थि कलश विधिवत् वैदिक मन्त्रो से पूजन के बाद उनके बड़े पुत्र विदुप अग्रहरि माँ उनकी पत्नी ने संगम तट पर अस्थियां विसर्जित की इस दौरान शहर की गड़मान्य हस्तियां मौजूद रही नम आंखों से श्रद्धान्जलि दी।