प्रयागराज : फेस मास्क/सोशल डिस्टेश जन जागरुक्ता को सड़क पर उतरे- सरदार पतविंदर सिंह
प्रयागराज नैनी समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ नैनी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों,मोहल्लों, व रिफ्यूजी कॉलोनी मैं मास्क वितरित किया शोशल डिस्टेश के लिए लोगों को बताया, वायरस से बचने के लिए हम एक साधारण सा कदम उठा सकते हैं कि हम मास्क पहने,जब हम लोगों के करीब जाएंगे तो मास्क पहनेंगे हमारी जरा सी लापरवाही से निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ सक्ती है।