प्रयागराज: बेरोज़गारी पर 9 मिनट तक बत्तीयाँ बुझा कर जलाया दीया,मोमबत्ती और मोबाईल की टार्च
प्रयागराज बेरोज़गारों को अंधेरे में ढ़केलने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ उसी का हथियार इस्तेमाल कर विरोध दर्ज कराने जला रहे दीया और मोबाईल की टार्च।बेरोज़गारों के रोज़गार छीनने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ सपा मुखिया अखिलेश यादव के 9 बजे 9 मिनट तक अंधेरा कर मोमबत्ती और क्रान्ती की मशाल जलाने के आहृवान पर ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने अपने अल्लाहपूर आवास पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने करैली