प्रयागराज: मुख्यमन्त्री के आह्वाहन पर एम आर शेखानी इन्टर कालेज में वृहद पौधा रोपड़
—-वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ- सादिक प्रयागराज, लगातार वृक्षो की कटाई से जलवायू परिर्वतन के कारण लगातार आक्सीजन की कमी होती जा रही पर्यावरण संतुलन के लिए एम आर शेरवानी इन्टर कालेज में पौधा रोपड़ की शुरूआत हुई कालेज के प्रबन्धक सादिक हुसैन सिद्दीकी ने बताया 500 पौधा रोपड़ का लक्ष्य के अन्तर्गत आज 100 पौधे लगाये गये,1945 से स्थापित शेरवानी कालेज ने शिक्षा जगत में सराहनीय योगदान दिया है। विशिष्ठ अतिथि