प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कामाख्या सेवा संस्थान ने महिलाओं को किया सम्मानित
प्रयागराज के झलवा स्थित कामाख्या सेवा संस्थान देवघाट की रेखा तिवारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चाका ब्लॉक के चम्पतपुर गाँव में महिला दिवस अपनी टीम के साथ मनाया साथ ही गाँव की महिलाओं को सम्मानित भी किया साथ ही साथ पुरस्कार भी वितरित किया और राम प्रताप सिंह इण्टर कॉलेज की छात्राओं को फ्री पैड वितरण किया गया।बता दें की यह संस्थान लगातार गरीबों के लिए भी