प्रयागराज सीआरपीएफ कैम्प में 27वा स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज
– फाफामऊ स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल का 27वा स्थापना दिवस समारोह का दिनाँक 01/02/21 को हुआ आगाज जिसमे श्रीमान मनीष कुमार सच्चर जी पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ कैम्प मुख्य अतिथि रहे। उन्होने फीता काटकर समारोह का उदघाटन किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि हर वर्ष की तरह कैम्प में समारोह का आयोजन होता है और यहाँ खेल कूद समारोह का भी आयोजन होता है। जिसमे खो खो, कबड्डी , रेस