प्रयागराज: हत्या व डकैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ़्तार
गिरधारी लाल सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी ने थाना घूरपुर पहुँच उनके भाई शिव कुमार सोनी को लाल स्कूटी सवार 3 बदमाशों द्वारा दाहिने हाथ में गोली मारकर उनके पास से आभूषण व रुपये छीन लिया है। और फ़र्रार हो गए हैं इसी सूचना के आधर पर तत्काल करवाई करते हुए पुलिस टीम सतर्क ओर एक्शन में आगयी। शिव कुमार सोनी की कॉल डिटेल्स के अवलोकन के आधार पर घटना के