प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, वितरित की पुस्तकें व पेन
उमरिया . जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम द्वारा शा. माध्य. शाला मलियागुड़ा में स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती जी की चित्र पटल में मला अर्पण व दीप प्रज्वल कर किया गया। सरपंच लक्ष्मी लोकनाथ सिंह मरावी,विद्यालय प्रधान अध्यापक सारिका नामदेव,स्कूल चले अभियान हम अभियान प्रेरक हिमांशु तिवारी ने अवलोकन कर प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प दिए