प्रशांत महासागर में अमेरिकी मालवाहक विमान की आपातकालीन लैंडिंग
(जी.एन.एस) ता. 03वॉशिंगटनअमेरिका के हवाई द्वीप में तट से दूर प्रशांत महासागर में एक मालवाहक विमान तड़के आपातकालीन स्थिति में उतरा। विमान में सवार दोनों लोगों को बचा लिया गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक ट्रांसएयर उड़ान संख्या 810 के पायलटों ने इंजन में खराबी की सूचना दी थी और वे होनोलूलू वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे कि