प्रशासन का चला बुलडोजर, ढहाया अवैध निर्माण
जीएनएस, 7 ता. अमेठी। गौरीगंज कोतवाली में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम व पुलिस अधीक्षक केके गहलौत ने जनता की शिकायतें सुनी और निस्तारण के दो टीमें गांवों को रवाना की। एसडीएम मोती लाल यादवए सीओ पीयूष कांत राय व एसएचओ दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। वही मुंशीगंज में घाटमपुर में अवैध कब्जे की शिकायत पर एडीएम ईश्वर चंद्र व एएसपी बीसी दूबे गांव पहुंचकर अतिक्रमण को अपने सामने हटवाया। मुसाफिरखाना में