प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए देश के समक्ष आये इस संकट में सरकार के साथ-प्रियंका गांधी वाड्रा
अ0भा0 काॅग्रेस कमेटी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में काॅग्रेस कार्यकर्ता, नेता, शुभचिंतक जरूरतमंदों को खाने एवं राशन के पैकेट उनके घर जाकर पहुॅंचा रहे हैं। साथ ही प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए देश के समक्ष आये इस संकट में सरकार के साथ हैं।ऐसे समय में जब दुनिया की बहुसंख्यक आबादी कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जूझ रही है। वही हमारे देश में