प्रशिक्षित बी0पी0एड संघर्ष मोर्चा की आपातकालीन बैठक सम्पन्न
बाराबंकी। प्रशिक्षित बी0पी0एड (शारीरिक षिक्षक) संघर्ष मोर्चा बाराबंकी के जिलाध्यक्ष षमषाद अली की अध्यक्षता में 32022 शारीरिक अनुदेशक पद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती रोक हटाने के सम्बन्ध में जिला कार्यकारिणी एवं सक्रिय बी0पी0एड डिग्री धारकों की आपातकालीन बैठक उनके निजी निवास आलापुर में सम्पन्न की गयी। जिलाध्यक्ष षमषाद अली ने बताया कि 27 मार्च को पूरे प्रदेष के हजारों बी0पी0एड बेरोजगारों के द्वारा विधानसभा के घेराव करने पहुंचे परन्तु