प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की भारत की नीति की आलोचना IEAने की
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ही अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की भारत की नीति की आलोचना की है। एजेंसी का कहना है कि घरेलू उत्पादन को वैश्विक स्तर के बेहद निम्न संदर्भ मूल्य से जोड़ने से उत्पादकों को मिल रहा प्रोत्साहन कम हुआ है। एजेंसी ने भारत की ऊर्जा नीति की पहली गहन समीक्षा में कहा कि गैस का इस्तेमाल बढ़ाने के लिये इस बात