प्राणी उद्यान के बुजुर्ग गैंडा लोहित की मौत
जीएनएस,ता 3 फरवरी लखनऊ। राजधानी में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में वन्य जीवों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज चिड़ियाघर के इकलौते और खूंखार गैंडा में शुमार बुजुर्ग लोहित की मौत हो जाने से जू प्रशासन को तगड़ा झटका लगा है। जू प्रशासन की माने तो लोहित के दांत गिर गए थे। वह पिछले 2 हफ्ते से बीमार था। सुबह तड़के लोहित ने अंतिम