प्राथमिक विद्यालयों को संवारने के लिये आगे आये समर्थ लोग-दयाराम
बस्ती,13 दिसम्बर (एजेंसी)। समाज के समृद्ध लोग, समर्थ अभिभावक प्राथमिक पाठशालाओं, जूनियर हाई स्कूलों को संवारने में योगदान करें तो ये विद्यालय निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ सकते हैं। यह विचार सदर विधायक दयाराम चैधरी ने बुधवार को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसाजागीर के छात्रों को बैग, जूता, मोजा वितरित करते हुये व्यक्त किया। कहा कि सरकार की अपनी सीमायें हैं किन्तु समाज जाग्रत हो जाय तो स्थितियां बेहतर