प्रियंक को मिस कर रही हैं उनकी गर्लफ्रेंड
(जी.एन.एस) ता 04 दिल्ली रोडीज राइसिंग’ और ‘स्प्लिट्स विला 10’ जीतने के बाद अब प्रियंक शर्मा अपना लक बिग बॉस सीजन में अजमा रहे हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री करे प्रियंक को दो दिन हो चुके हैं लेकिन वह घर में अभी तक ज्यादा एक्टिव नहीं हुए हैं। इसका फायदा उन्हें इस बार के नॉमिनेशन में हो गया है। प्रियंक अभी घर को मैनेज करने और समझने में