प्रीमियर बैडमिंटन लीग : अहमदाबाद ने दिल्ली डैशर्स को 4-1 से हराया
(जी.एन.एस) ता.27 हैदराबाद अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने बुधवार को गाचीबाउली स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के मैच में दिल्ली डैशर्स को 4-1 से हरा दिया। यह दिल्ली की लीग में अभी तक की दूसरी हार है तो वहीं अहमदबाद की दूसरी जीत। पहला मैच मिश्रित युगल का था जहां अहमदाबाद के सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने दिल्ली की मानीपोंग