प्रेग्नेंसी टालने पर समाज ने अलग नजरिए से देखा : मंदिरा बेदी
(जी.एन.एस) ता.20 मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी एक सफल उद्यमी भी हैं और अपनी फिटनेस के लिए भी वह काफी मशहूर हैं। मंदिरा का कहना है कि यदि शादी और मां बनने के बाद भी किसी महिला का एक सफल करियर है तो भी समाज उसे हमेशा जज करता है। ‘शादी फिट’ नामक एक डिजिटल शो की मेजबानी कर रहीं मंदिरा का कहना है, भारतीय समाज में रहते हुए एक