प्रेमिका ने साथ रहने से किया इंकार तो पत्नी का गला घोंट दिया
(जी.एन.एस) ता. 26 धनबाद मोमबत्ती पर फूंक मार केक काटते वक्त दो साल के मासूम अभय को इतना अंदाजा भी नहीं होगा कि हंसते-मुस्कराते पिता के चेहरे के पीछे बेरहम कातिल छिपा है। वह जिस पिता के हाथों को पकड़ केक काट रहा था, दुनिया के सबसे सुरक्षित उन्हीं हाथों ने कुछ घंटों बाद उस मासूम का गला काट दिया। गले पर छुरी चलते वक्त उसकी तो चीख भी नहीं