प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद युवक ने ट्रेन से कूदकर दी अपनी जान
(जी.एन.एस) ता. 25 बामड़ा संबलपुर जिले के जमनकिरा ब्लाक के बड़माल गांव के एक युवक के साथ एक महीने तक लव इन रिलेशन में रहने वाली प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद युवक ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी। खुदकशी करने से पहले उसने अपनी बहन इस बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद युवक ने बामड़ा स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर दूर किराया पर चलाने वाली सेंट्रो