प्रेम किए जाने का खामियाजा परिवार को पड़ा भुगतना
(जी.एन.एस) ता. 26 पलामू एक गैर आदिवासी परिवार की युवती से जनजातीय परिवार के एक युवक द्वारा प्रेम किए जाने का खामियाजा युवक के पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मामला सुशीगंज गांव (पलामू जिला, झारखंड) का है। यादव बहुल इस गांव में आदिम जनजाति के तीन परिवार रहते हैं। इन्हीं में एक सुखाड़ी बैगा का भी परिवार है। बताया जाता है कि सुखाड़ी बैगा का 22 वर्षीय पुत्र