प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने युवकी को जिन्दा जलाकर खुद भी जल गया
(जी.एन.एस) ता. 10 कोच्ची एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की को उसके घर पर कथित तौर पर पेट्रोल जिंदा जला कर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उत्तरी परवु निवासी मिधुन के ने बारहवीं की छात्रा देविका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से छात्रा और आरोपी दोनों की मौत हो गई। यह घटना इंफो पार्क पुलिस थाने के अंतर्गत कक्कानाड के अथानी में