प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने युगल के साथ मारपीट की, पुलिस ने लङकी के मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज किया
सीकर (G.N.S)। घर से भागकर शादी करने वाले युगल की कार को सीकर के खाटूश्यामजी मोङ पर रोककर लङकी के परिजनों ने युगल के साथ मारपीट की। फिर लङकी को उठाकर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर लङकी को छुङाया। जानकारी के अनुसार नीम का थाना के राणासर गांव निवासी अनिल खंडेला और केरपुरा-कारोई निवासी रोशनी ने 23 जनवरी को घर से भागकर जयपुर के आर्य समाज