प्लाट नहीं देने पर नेचर हाइट्स को 2,12,500 रुपए देने का आदेश
(जी.एन.एस) ता. 08 होशियारपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने नेचर हाइट्स इंफ्रा लि. अबोहर के मैनेजिंग डायरैक्टर नीरज अरोड़ा को आदेश दिया है कि शिकायतकत्र्ता जगतार सिंह को प्लाट की राशि सहित 2,12,500 रुपए रिफंड किए जाएं। जगतार सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव दारापुर थाना उड़मुड़ में फोरम के समक्ष 4 फरवरी, 2019 को दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि उसने गांव बिंरीगली में उक्त कंपनी की