प्लास्टिक का दुरुपयोग करें बंद, नहीं लगानी पड़ेगी रोक
(जी.एन.एस.) ता. 10 कानपुर। कानपुर प्लास्टिक एसो की अहम बैठक एक्सप्रेस रोड कानपुर प्लास्टिक एसो के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन महामन्त्री विष्णु डालमिया ने किया जिसमें आगामी 15 जुलाई से 50 माइक्रॉन से पतले प्लास्टिक बैग का क्रय विक्रय न करने का फैसला लिया गया तथा जनता व्यापारियों से 50 माइक्रॉन मोटे प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने की अपील की गयी। कानपुर प्लास्टिक एसो की