प्लीज, पासपोर्ट में मेरे नए पापा का नाम लिख दें
(जी.एन.एस) ता. 26 भोपाल पासपोर्ट अदालत में मौजूद विदेश मंत्रालय के अफसर एक फाइल को देख चौंक पड़े। आवेदक 35 वर्षीय युवक का आग्रह था कि पासपोर्ट में उसके नए पापा का नाम लिखा जाए। पुराने पासपोर्ट में उसके जैविक पिता का नाम था। यह मामला अभी अदालत में भी है, इसलिए उसे बंद करने के बजाय ‘होल्ड’ कर दिया गया।क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पांच दिनी अदालत का सोमवार को