पहाड़ी धंसने से बंद हुआ मनाली-लेह मार्ग
(जी.एन.एस) ता 02 मनाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पिछले 24 घंटो से बंद है। लाहुल स्पीति के मुलिंग गांव के सामने पहाड़ी धसने से बीआरओ सहित वाहन चालकों की दिक्कते बढ़ी है। मार्ग में भारी भरकम मलबा व पत्थर आने से बहाली में समय लग रहा है। बीआरओ कल से मार्ग बहाली में लगा हुआ है लेकिन पहाड़ी के खिसकने से मार्ग अभी तक बहाल नहीं हुआ है।