प.बंगाल: छह वर्ष के बाद, महंगी हो जाएगी कोलकाता मेट्रो की यात्रा
(जी.एन.एस) ता.27कोलकाता छह वर्ष की लंबी अवधि के बाद रेलवे ने कोलकाता मेट्रो ट्रेन का किराया बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा कर दी। हालांकि यात्री किराये को सीधे तौर पर नहीं बढ़ाया गया, बल्कि किलोमीटर में कटौती कर किराया वृद्धि की गई है। किलोमीटर व किराये के नए स्लैब पांच दिसंबर से लागू हो जाएगा। इससे मेट्रो यात्रियों की जेब पर पांच रुपये के अब अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सूत्रों के