प. बंगाल : बेटी का कराया अपहरण! बीजेपी लीडर अरेस्ट
(जी.एन.एस) ता.18 बीरभूम पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को कथित तौर पर अपनी ही बेटी के अपहरण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेता का नाम सुप्रभात बात्याबाल है। पिछले सप्ताह किडनैप हुई लड़की को रविवार को छुड़ा लिया गया था। बीरभूम जिले में बोलपुर के एएसपी तन्मय सरकार ने कहा, हमें टिप ऑफ मिली और बीरभूम तथा उत्तरी दिनजपुर जिलों की पुलिस