फंसे कर्ज पर बोला यस बैंक: कुछ कंपनियों को दिए कर्ज से लगा झटका
(जी.एन.एस) ता. 04 मुंबई यस बैंक का मानना है कि उसके फंसे कर्ज की स्थिति बेहतर हो सकती है लेकिन कुछ कंपनियों को दिए ऋण से उसे नुकसान पहुंचा है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवनीत गिल ने कहा कि जिन झटकों ने बैंक को प्रभावित किया है, उनमें कैफे कॉफी डे, अल्टीको कैपिटल, सीजी पावर और कॉक्स एंड किंग्स कंपनियों को दिया कर्ज शामिल है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया,