फतेहपुर:पनेरूवा में स्वच्छता अभियान की उड़ रही हैं धज्जियां, जिम्मेवार मौन
(जीएनएस) फतेहपुर। जनपद के अंतर्गत अमौली विकासखंड की ग्राम सभा पनेरूवा में स्वच्छत भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । ग्रामीणों की माने तो ग्राम पनेरूवा में नालियों की नियमित सफाई ना होने से ग्रामीणों का बुरा हाल है सही समय पर नालियों की सफाई ना होने से नालियां पूरी तरह जाम हो गई हैं महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई जिससे नालियां चोक होने से घरों