फतेहपुर:स्वयं सहायता समूह में हुआ घोटाला महिलाओं ने लगाया आरोप
(जीएनएस) धाता फतेहपुर। विकासखंड धाता के मखौआ गांव में बने स्वयं सहायता समूह में स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं समूह सखी द्वारा ब्लाक कर्मचारियों की मिलीभगत से समूह को होने वाले लाभ का पूरा पैसा डकारने को लेकर समूह की अन्य महिला सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत दी । खंड विकास अधिकारी ने दो-तीन दिन में समस्या का समाधान करने की बात कही है। विकासखंड